जनपद बदायूं

15 केन्द्रों पर प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा शनिवार को, प्रशासन ने कसी कमर

बदायूं। आज 15 व कल 16 अक्टूबर को होने वाली प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा 2022 को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए अपर जिलाधिकारी विजय कुमार सिंह ने निर्देश दिए हैं कि ब्लूमिंगडेल स्कूल में 720, एनएमएसएन दास महाविद्यालय में 600, डीपॉल स्कूल में 504, राजाराम महिला इंटर कॉलेज में 456, गिंदो देवी महिला महाविद्यालय में 504, केदारनाथ महिला इंटर कॉलेज में 504, हाफिज सिद्दीकी इस्लामिया इंटर कॉलेज में 408, नगर पालिका इंटर कॉलेज में 408, राजकीय महिला महाविद्यालय में 288, सिंग्लर गर्ल्स इंटर कॉलेज में 408, राजकीय महाविद्यालय में 408, मदर ऐंथना स्कूल में 600, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में 504, श्री कृष्ण इंटर कॉलेज में 504 एवं कुंवर रुकुम सिंह वैदिक इंटर कॉलेज नगला पूर्वी में 408 सहित 15 परीक्षा केन्द्रों पर कुल 7224 परीक्षार्थी दोनों पालियों में परीक्षा देंगे।

परीक्षार्थी परीक्षा प्रारंभ होने से आधा घंटा पहले गेट पर पहुंच जाएगा उसके बाद गेट बंद कर दिया जाएगा और प्रवेश नहीं दिया जाएगा। पहली पाली की परीक्षा प्रातः 10ः00 से मध्यम 12ः00 तक आयोजित की जाएगी, जिसके लिए प्रातः 9ः30 बजे पहुंचना आवश्यक है एवं दूसरी पाली की परीक्षा अपराहन 3ः00 से सांय 5ः00 बजे तक आयोजित की जाएगी।

जिसके लिए दोपहर 2ः30 बजे पहुंचना होगा। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि धारा 144 लागू है, परीक्षा केंद्र की 500 मीटर की परिधि में कोई भी फोटो स्टेट मशीन एवं जन सेवा केंद्र खुले होने नहीं चाहिए। नियमों का उल्लंघन करता कोई भी व्यक्ति पाया गया तो उसके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Leave a Reply

error: Content is protected !!