बदायूं। प्रदेश शासन द्वारा जनपद के किशोर न्याय बोर्ड के लिए न्यायिक सदस्य के रूप में अरविंद गुप्ता व श्रीमती प्रेमिला गुप्ता को चयनित किया गया है ।
याद रहे अधिवक्ता अरविंद कुमार गुप्ता संस्थापक; जे एस एम इंटर कॉलेज उसहैतद्ध ष्दृढ़ संकल्प ष् उत्तर प्रदेश महौर वैश्य महासभा एअखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद, अधिवक्ता परिषद उत्तर प्रदेश आदि समाज सेवी संगठनों में सक्रिय भूमिका का निर्वहन करते हुए सर्व समाज में लोकप्रिय हैं जबकि महिला सदस्य के रूप में श्रीमति प्रेमिला गुप्ता समाज सेविका है जो वरिष्ठ अधिवक्ता एवम प्रदेश सह संयोजक भाजपा विधि प्रकोष्ठ स्वतंत्र प्रकाश गुप्ता की धर्मपत्नी हैं।
Up Namaste > Blog > जनपद बदायूं > प्रेमिला गुप्ता और अरविंद बने किशोर न्याय बोर्ड के न्यायिक सदस्य