बिल्सी

योगी सरकार को बर्खास्त कर लगाया जाए राष्ट्रपति शासन: कांग्रेस

Up Namaste

बिल्सी,(बदायूं)। कोतवाली पुलिस ने आज कांग्रेस के नगराध्यक्ष अजीत सिंह गूर्जर समेत कई पदाधिकारियो के साथ कोतवाली पुलिस ने उन्हे घर में नजरबंद रखा। पुलिस की इस हरकत की पदाधिकारियों ने कड़े शब्दों में निंदा की और पदाधिकारियों ने राष्ट्रपति के नाम संबोधित एक ज्ञापन सौंप कर प्रदेश की योगी सरकार को बर्खास्त कर प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाएं जाने की मांग की है।

प्रभारी कोतवाल सुनील कुमार सिंह को सौंपे ज्ञापन में कहा गया है कि बीती तीन अक्टूबर को प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में केंद्रीय मंत्री के पुत्र द्वारा शांतिपूर्ण धरना कर रहे किसानों पर बर्बरता पूर्वक अपनी कार रौंद कर मार देने की घटना के बाद अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महा सचिव प्रियंका गांधी एवं राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा इस घटना में शहीद हुए किसान के परिवार के लोगों से मिलने लखीमपुर खीरी जा रहे थे। जिनको प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संरक्षण पर पुलिस द्वारा तानाशाही करते हुए काफी धक्का मुक्की करना अलौकतात्रिंक तरीके से बिना कारण बताये उन्हें गिरफ्तार करना और 60 घंटे से ज्यादा होने पर भी गिरफ्तार रखना एवं केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा और उनके पुत्र आशीष मिश्रा पर हत्या जैसी संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज होने के बाद भी उन्हे गिरफ्तार न करना एक तरीके से संविधान का गला घोटना है। उन्होने प्रदेश सरकार को शीघ्र बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाया जाएं औक केन्द्रीय मंत्री को बर्खास्त कर उनके पुत्र के खिलाफ मुकदमा लिखकर जल्द गिरफ्तारी की है। इस मौके पर अनुग्रह सिंह, योगेश कुमार शर्मा समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!