उझानी

मंदिर के पुजारी ने युवती पर भूत प्रेत का चक्कर बता उसे गर्म चिमटे से दागा, पुजारी गिरफ्तार

Up Namaste

उझानी,(बदायूं)। नगर की पाश कालोनी स्थित शिव मंदिर के पुजारी ने एक युवती पर भूत प्रेत का चक्कर बता कर उसे इससे मुक्त कराने के लिए उसकी मां को झांसे में लेने के बाद उसके गालों को गर्म चिमटे से दाग दिया जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई। युवती के पिता ने आज कोतवाली पहुंच कर पुजारी की करतूत पुलिस को बताई और उसके खिलाफ तहरीर दी। तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने पुजारी को गिरफ्तार कर लिया है और घायल युवती का मेडीकल कराया है।
पीड़ित युवती के वाहन चालक पिता अजय प्रकाश श्रीवास्तव पुत्र रामविलास निवासी किलाखेड़ा ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि उसकी पत्नी और बेटी 19 वर्षीय खुशी अक्सर पंजाबी कालोनी स्थित शिव मंदिर भगवान के दर्शन के जाती रहती है। तहरीर में कहा गया है कि मंदिर के पुजारी कौशलेन्द्र ने उसकी बेटी पर भूत प्रेत का चक्कर बता कर उसे अपने झांसे में ले लिया और उसका इलाज शुरू कर दिया। पीड़िता के पिता ने तहरीर में लिखा है कि पुजारी कौशलेंद्र गत 26 अगस्त को उसकी अनुपस्थिति मंे उसके घर आया और बेटी के ऊपर से भूत प्रेत का चक्कर समाप्त करने के लिए तांत्रिक क्रिया शुरू कर दी और फिर चिमटा गर्म करा कर उसके गालों पर दाग दिया जिससे वह गंभीर रूप सेे घायल हो गई। बताते है कि घटना को अंजाम देने के बाद पुजारी युवती और उसकी मां समेत अन्य परिजनों को डरा धमका कर वापस चला गया। पीड़िता के पिता का कहना है कि बीती रात जब वह बाहर से लौटा तो अपनी पुत्री की हालत देख कर उससे पूरी जानकारी ली और फिर आज पुजारी के खिलाफ पुलिस को तहरीर सौंपी। तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने मंदिर के पुजारी को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में इंस्पेक्टर अजय चाहर ने बताया कि पुजारी ने युवती को गर्म चिमटे से दागा है और अब वह पुलिस की पकड़ मंे है। इंस्पेक्टर का कहना है कि पुजारी के खिलाफ अभियोग दर्ज कर उसे जेल भेजा जा रहा है।
संदिग्ध चरित्र का है पुजारी
चर्चा है कि मंदिर का पुजारी संदिग्ध चरित्र का है। पुजारी मूल रूप से कुंवरगांव थाना क्षेत्र के गांव कल्लिया काजमपुर का रहने वाला है और पिछले कई सालों से वह पाश कालोनी के शिव मंदिर पर पुजारी है। बताते है कि वह दिनों सरोरा में रह रहा है। बताते है कि पुजारी संदिग्ध चरित्र का है और इससे पूर्व उस पर कई आरोप लग चुके है लेकिन इसके बाद भी वह कानून की पकड़ से दूर रहा था जिससे उसके हौंसले बुलंद बने हुए थे।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!