उझानी, (बदायूं) । तांत्रिक विद्या के साहरे युवती पर भूत प्रेत का साया बता कर उसके साथ बर्बरता कर गर्म चिमटे से उसके चेहरे को दागने वाले पुजारी को पुलिस ने आज जेल भेज दिया है।
पाश कालोनी के शिव मंदिर के पुजारी कौशलेन्द्र पुत्र रामसेवक निवासी श्री नारायणगंज को अजय प्रकाश श्रीवास्तव ने अपने साथियों के साथ पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया था। अजय प्रकाश का आरोप है कि पुजारी कौशलेन्द्र ने उसकी पुत्री खुशी पर भूत प्रेेत का चक्कर बताया और उसे ठीक करने के लिए परिजनों को तंत्र विद्या का साहरा दिखाया और फिर उसका इलाज शुरू कर दिया। पुजारी ने गत 26 अगस्त को युवती के घर पहुंच कर उससे भूत प्रेत को दूर भागने के लिए गर्म चिमटे से उसके चेहरे को दागा जिस पर वह घायल हो गई। अजय प्रकाश ने इस मामले में पुलिस को तहरीर दी जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आज उसे जेल भेज दिया है।
Up Namaste > Blog > जनपद बदायूं > उझानी > भूत प्रेत उतारने के लिए युवती को जलाने वाला पुजारी गया जेल