बदायूं। ग्राम रोजगार सेवकों ने अपनी 12 सूत्रीय मांगों को लेकर आज दूसरे दिन मालवीय आवास पर किया धरना प्रदर्शन जारी रखा। इस मौके पर पहुंचे अधिकारियों को रोजगार सेवकों ने ज्ञापन देकर अपनी मांगे शीध्र पूरी किए जाने का आग्रह प्रदेश सरकार और प्रशासन से किया है।
ग्राम रोजगार सेवक वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के आवाहन पर मालवीय आवास गृह परिसर में एकत्र होने के बाद भारी संख्या में ग्राम रोजगार सेवकों ने जोरदार प्रदर्शन करते हुुए धरना दिया। अनिश्चितकालीन धरने के दूसरे दिन रोजगार सेवकों ने सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दिया गया जिसमें प्रदेश सरकार से रोजगार सेवकों की मांगों को पूरा किये जाने का आग्रह किया गया है। ग्राम रोजगार सेवक वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष शेरसिंह यादव ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की घोषणा के बाद भी ग्राम रोजगार सेवकों के हित में अभी तक शासनादेश जारी नही किया गया है जिससे रोजगारा सेवक खुद को ठगे जाने का अहसास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब तक के शासनादेश निर्गत नहीं किए जाएंगे तब तक आंदोलन चलता रहेगा इसलिए सरकार को चाहिए कि वह रोजगार सेवकों की 12 सूत्रीय मांगों पर सरकार तत्काल विचार करें। प्रदर्शन और धरने में राजकिशोर शाक्य, वेदपाल, इंदरजीत सिंह, श्यामसिंह यादव, मनुज मौर्य, राहुलदेव, देवेन्द्र सिंह, फ्राजुल खान, मौ0इस्लाम, नीलेश यादव, चरनसिंह, सुखमेन्द्र यादव, श्योराज सिंह, विनोद यादव, गिरीश यादव, श्यामवीर सिंह, सुधीर कुमार सिंह, रवि यादव, श्याम सिंह यादव, लायकसिंह, अवनीश यादव आदि सैकडो़ ग्राम रोजगार सेवक उपस्थित रहे।