बदायूं। बिसौली तहसील क्षेत्र के गांव बगरैन में 96 बीधा निजी तालाब की भूमि पर अवैध कब्जा हटवाने और पूरे तालाब का सीमांकन कराने के लिए धरना दे रहे भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों का धरना 53 वें दिन भी जारी रहा। भाकियू नेताओं ने कहा है कि एक न एक दिन सत्य की जीत होगी।
धरने पर बैठे भाकियू पदाधिकारियों ने तहसील प्रशासन समेत जिला प्रशासन पर किसानों की जायज मांगों पर गौर कर उसका निस्तारण कराने के बजाय ढुलमुल रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा है कि इससे भू माफियाओं के हौंसले बुलंद हो रहे हैं और उन्हें बढ़ावा मिल रहा है। भाकियू नेताओं का कहना है कि जब तक किसानों को न्याय नही मिल जाता तब तक उनका धरना और संघर्ष जारी रहेगा और जरूरत पड़ी तो इसे लखनऊ तक लड़ा जाएगा।