जनपद बदायूं

लोक निर्माण मंत्री जतिन प्रसाद ने किया दातागंज में खनू पुल का लोकापर्ण

बदायूं। जनपद में रामगंगा पर शाहजहांपुर बदायूं सीमा पर बने नगरिया खनू पुल का लोकार्पण प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ने बटन दबाकर किया।

इस अवसर पर मंत्री जितिन प्रसाद ने कहा कि उत्तर प्रदेश विकास के नए आयामों को छू रहा है निरंतर विकास की राह पर चल रहा है। उन्होंने कहा कि यह सेतु दो जनपदों बदायूं और शाहजहांपुर को जोड़ेगा। ऐतिहासिक विजय के साथ आपके विधायकों के कंधों पर आप सबके क्षेत्र चैमुखी विकास कराने की ऐतिहासिक जिम्मेदारी भी है। उन्हांेने बतताया कि उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम लिमिटेड द्वारा 4681.76 लाख रुपए की लागत से 697.93 मीटर लम्बाई का पुल निर्माण कराया गया है जिससे ग्राम नगरिया खंनू, रैपुरा भेड़ा, बिहारीपुर आजव, सुरन्दरपुर, कलाचन्द, दिपुनारी , आजमपुर, लालपुर खादर, कटभौरा, कुण्डरा, पट्टरी विजय, शेषपुर, भौजमपुर, रहपुरा, पृथ्वीपुर, खमरिया आदि लगभग 50-60 गाँव जिनकी आबादी लगभग 2.50 लाख है लाभान्वित हुई है। श्री प्रसाद ने कहा कि सेतु निर्माण से जनपद शाहजहाँपुर का सीधा सम्पर्क दातागंज होते हुये जनपद बदायूं से हो जायेगा जिससे लगभग 20-25 किमी० की दूरी कम तय करनी पड़ेगी, जिससे समय एवं ईधन की बचत होगी और किसानों की आय में वृद्धि होगी एवं इस क्षेत्र का सर्वागीण विकास होगा।

Leave a Reply

error: Content is protected !!