बिल्सी

मंत्रोच्चारण के बीच शिखर पर स्थापित कलश की हुई शुद्धि

बिल्सी,(बदायूं)। नगर के मोहल्ला संख्या दो स्थित श्री चंद्रप्रभु दिगंबर जैन मंदिर में चल रहे तीन दिवसीय भगवान चंद्रप्रभु स्वामी के मंदिर में शिखर पर स्थापित कलश की शुद्धि कार्यक्रम में आज प्रथम दिन यहां महिलाओं ने विभिन्न बोलियां लेकर कलश स्थापित किए। जिसमें सर्वप्रथम यहां भगवान जिनेंद्र स्वामी का मंगल जलाभिषेक एवं शांतिधारा की गई।

इसके बाद मृगांक जैन ने अखंड ज्योति की बोली वही प्रशांत कुमार.प्राची जैन ने मंगल कलश की बोली एवं नितेश जैन उर्फ बंटी भैया ने बोली लेकर धार्मिक कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। यहां प्रदेश के ललितपुर जिले से पधारे पंडित संतोष जैन शास्त्री ने समस्त धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कराए। भगवान शांतिनाथ की सभी जैन श्रावकों ने जपी 32 जाप किए। इस मौके पर समाज के अध्यक्ष अनिल कुमार जैन सोनी, मीडिया प्रभारी प्रीत जैन सोनी, डा. आरती जैन, मोना जैन, स्वीटी जैन, नीलम जैन, सुनील जैन, संतोष जैन, सतीश जैन आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!