जनपद बदायूं

गरीबों व जरूरतमंदों की भूख शांत करना ही अशीषा रसोई का मकसदः डीपी यादव

बदायूं। आशीषा फाउण्डेशन के नेतृत्व में गरीबों और जरूरतमंदों व असहायों को भरपेट भोजन देने का जो संकल्प लिया गया है उसकी टीम का हौंसला अफजाई करने के लिए आज पूर्व सांसद और पूर्व मंत्री डीपी यादव अशीषा रसोई में पहुंचे और भोजन की गुणवत्ता को चखा। इस मौके पर श्री यादव ने कहा कि गरीबों और जरूरतमंदों की भूख का शांत करने के लिए आशीषा की टीम ने जो मुहिम चलाई है वह भगवान की सेवा से बढ़ कर है।
डीपी यादव के रसोई पर पहंुचने के बाद उन्होंने सर्वप्रथम रसोई द्वारा बनाये गए भोजन की गुणवत्ता को खाकर देखा जिसके बाद उन्होंने कहा कि भोजन की गुणवत्ता बहुत ही उत्तम है। कहा कि भले ही भोजन में अनेकों चीजें न हों लेकिन जो भी हो उसकी गुणवत्ता बेहतर हो जिसका आशीषा रसोई द्वारा पूरा ख्याल रखा जा रहा है। फाउण्डेशन के अध्यक्ष संजीत मलिक व उनकी टीम के प्रयासों की उन्होंने जमकर सराहना की तथा भविष्य में किसी भी आवश्यकता के लिए पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन भी दिया। इस अवसर पर संजीत मलिक, नितिन शर्मा, सुनील यादव, शरद भारद्वाज, अनंत राज सिंह, अवनीश लांबा, विवेक यादव, निशांत शर्मा, सागर पटेल, साहिल पटेल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!