बदायूं। राष्ट्रीय कृषि विकास योजनान्तर्गत गन्ना विकास परिषद बदायूं चीनी मिल बिसौली के ग्राम पपगांव में गन्ना कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन गन्ना किसान संस्थान प्रशिक्षण केंद्र मुरादाबाद के तत्वाधान में किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में काफी संख्या में गन्ना कृषको ने प्रतिभाग किया।
जिला गन्ना अधिकारी द्वारा गन्ना विकास की योजनाओं के बारे में बताते हुए कृषको से आगामी पेराई सत्र में परेशानी से बचने हेतु अपने सर्वे सट्टा के आंकड़ों का मिलान प्रदर्शन में अवश्य करे कोई आपत्ति है तो दर्ज कराए जिससे निराकरण कराया जा सके ऑनलाइन घोषणा पत्र अवश्य भरे। कृषि विज्ञान केंद्र उझानी के कृषि वैज्ञानिक डॉ संजय सिंह ने गन्ना में लगने वाले कीट रोगों के संबंध में विस्तारपूर्वक बताया तथा बचाव एवं नियंत्रण की विधियां बताई। नीरेंद्र यादव गन्ना विकास निरीक्षक द्वारा गन्ना विकास एवं महिला स्वयं सहायता समूह के बारे मेंए अशोक कुमार गन्ना विकास निरीक्षक ने फार्म मशीनरी बैंक के यंत्रो के किराए पर लेने व ट्रेश मल्चिंग के संबंध में विस्तारपूर्वक बताया। डाॅ. प्रदीप वर्मा ने ट्रेंच विधि से गन्ना बुवाई व सहफसली खेती अपनाने हेतु कृषको को सुझाव दिए सहायक निदेशक मनोज श्रीवास्तव द्वारा गन्ने की वैज्ञानिक खेती व कम लागत में अधिक गन्ना पैदावार के संबंध में विस्तारपूर्वक समझाया गया। इस अवसर पर गन्ना पर्यवेक्षक व चीनी मिल के कर्मचारी अधिकारी भी उपस्थित रहे। चीनी मिल बिसौली के गन्ना प्रबंधक द्वारा शरदकालीन गन्ना बुवाई हेतु चीनी मिल द्वारा दी जा रही सुविधा के बारे में बताया।
Up Namaste > Blog > जनपद बदायूं > बेहतर खेती करने के बताए गुण