बदायूं। जिला बार एशोसिएशन के वार्षिक चुनाव में कोषाध्यक्ष पद के लिए एक वोट का पंेच फंस जाने के बाद चुनाव समिति ने सोमवार को प्रतिद्वंदी प्रत्याशी की दलीलें खारिज करते हुए रचित गुप्ता को ही कोेषाध्यक्ष पद के लिए विजयी घोषित कर दिया है। इसके अलावा कनिष्ठ कार्यकारिणी के लिए हुए चुनाव मंे एक महिला अधिवक्ता के पिछड़ जाने से दिवाकर वर्मा समेत छह प्रत्याशियों को विजयी घोषित किया है। जिला बार एशोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को एक या दो दिन में शपथ दिलाई जाएगी।
जिला बार एशोसिएशन का चुनाव गत छह अगस्त को सम्पन्न हुआ था। मतगणना के दौरान कोेषाध्यक्ष पद पर पहले रचित गुप्ता को विजयी घोषित कर दिया गया था लेकिन बाद में प्रतिद्वंदी प्रत्याशी ने एक वोट अपनी जेब से निकाल कर चुनाव समिति के सामने रखा था जिससे कोषाध्यक्ष पद पर पेंच फंस गया था तब चुनाव समिति ने सोमवार को इस संदर्भ में निर्णय लेने का फैसला लिया। इसके अलावा देर रात हो जाने के कारण चुनाव समिति ने कनिष्ठ कार्यकारणी की मतगणना भी सोमवार को करने का निर्णय लिया। आज चुनाव समिति ने कोषाध्यक्ष पद के दोनों प्रत्याशी रचित गुप्ता और राजवीर सिंह के पक्षों को सुना और फिर राजवीर सिंह की दलील खारिज कर रचित गुप्ता को विजयी घोषित कर दिया। रचित गुप्ता की जीत की घोषणा से उनके समर्थक अधिवक्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई और उन्होंने रचित गुप्ता को फूल मालाओं से लाद दिया। इस मौके पर विश्वनाथ मौर्य एडवोकेट, पुनीत कश्यप एडवोकेट, सुधीर कश्यप एडवोकेट, मोहित पाण्डेय एडवोकेट, गजेन्द्र एडवोकेट, अनिरूद राय सक्सेना एडवोकेट, उपेन्द्र, मुनीश, अजबर, आदि मौजूद रहेे। इसके अलावा बार एशोसिएशन की कनिष्ठ कार्यकारिणी के लिए की गई मतगणना में एक महिला अधिवक्ता शैहला के पिछड़ जाने के बाद चुनाव समिति ने युवा अधिवक्ता दिवाकर वर्मा, गौरव माहेेश्वरी, कोमेन्द्र सिंह, ओमपाल माथुर, श्रीमती पूनम राधव, विनोद बाबू सक्सेना को विजयी घोेषित कर दिया। अधिवक्ता सूत्रों की माने तो नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को एक या दो दिन में शपथ दिलाई जाएगी।
Up Namaste > Blog > जनपद बदायूं > रचित गुप्ता को कोषाध्यक्ष पद पर और दिवाकर वर्मा को कनिष्ठ कार्यकारिणी के लिए विजयी घोषित किया गया
रचित गुप्ता को कोषाध्यक्ष पद पर और दिवाकर वर्मा को कनिष्ठ कार्यकारिणी के लिए विजयी घोषित किया गया
Pawan VermaAugust 9, 2021
posted on