उझानी

कछला गंगा में फिर डूबा राजस्थानी युवक, दादी की अस्थियां विसर्जित करने परिजनों के साथ आया था

Up Namaste

उझानी,(बदायूं)। सोमवार को कछला स्थित पवित्र गंगा नदी में एक बार फिर राजस्थानी युवक डूब गया। युवक दादी की अस्थियां विसर्जन के करने के लिए परिवार के साथ कछला गंगा घाट पर आया। युवक परिजनों के साथ गंगा स्नान कर रहा था इसी दौरान वह गहरे पानी में समा गया। परिवार के लोगों के शोर शराबे पर पहुंचे गोताखोरों ने गंगा के पानी में उसकी तलाश शुरू कर दी लेकिन देर शाम तक उसका कोई पता नही चल सका है। युवक के गंगा में डूब जाने से परिवार के लोगों का हाल बेहाल हो गया है।

कछला घाट पर हादसा पुल के पास हुआ। दौसा जिले के गांव बांदीकुई निवासी राजेश कुमार की बुजुर्ग मां का पिछले महीना निधन हो गया था। उनकी अस्थियां विसर्जन के लिए राजेश के परिवार के एक दर्जन से अधिक सदस्य सोमवार को राजस्थानी आस्था के प्रतीक कछला स्थित गंगा घाट पर आए। बताते है कि परिवार की महिलाओं के साथ कुछ लोग स्नान करने के लिए गंगा में गहराई तक चले गए। उसी दौरान राजेश का 17 वर्षीय बेटा समीर आगे बढ़ गया। गहरे पानी में पहुंच कर समीर डूबने लगा तो परिवार की महिलाओं ने शोर मचाना शुरू कर दिया। बताते है कि राजेश का एक परिजन उसे खोजने के लिए आगे बढ़ा तो उसे गोता लग गया। इसके बाद घाट पर मौजूद दुकानदारों ने गोताखोर ओमकार को फोन कर बुला लिया। ओमकार के साथ दो-तीन अन्य गोताखोरों ने समीर की तलाश शुरू कर दी। दुकानदार प्रेमपाल ने बताया कि गंगा नहाते समय राजेश के परिवार के दो लोग संकेतक के आगे बढ़ गए थे। उन्हीं के साथ समीर भी था। बता दें कि महीना भर में गंगाघाट पर राजस्थान, एटा, हाथरस और कासगंज निवासी 16 श्रद्धालुओं की जान जा चुकी है। दो दर्जन से अधिक श्रद्धालुओं को बचाया भी जा चुका है इसके बाद भी न तो कछला नगर पंचायत प्रशासन चेता है और न ही जिला प्रशासन जिससे कछला स्थित गंगा नदी में हादसे दर हादसे सामने आ रहे हैं।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!