उझानी

गंगा स्नान करते वक्त राजस्थान का युवक गहरे पानी में समाया, मौत, पुलिस ने शव का कराया पीएम

Up Namaste

उझानी,(बदायूं)। राजस्थान प्रदेश से कांवर यात्रा के लिए जल भरने कछला आया एक युवक गंगा स्नान करते वक्त गहरे पानी में पहुंच कर डूब गया जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से युवक का शव निकालने के बाद उसका पीएम करा कर साथ आए लोगों को सौंप दिया है। युवक की मौत पर उसके साथियों में कोहराम मच गया है।

शनिवार की सुबह 11 बजेे राजस्थान प्रदेश से भारी संख्या में श्रद्धालु शिवरात्रि पर भगवान शंकर का जलाभिषेक करने से पूर्व कछला से राजस्थान तक कांवर यात्रा निकालने के लिए गंगाजल भरने मां भागीरथी के तट पर आए थे। बताते है कि राजस्थानी श्रद्धालु कासगंज की ओर गंगा स्नान कर जल से कांवर भरने लगे इसी दौरान उनके साथ आया एक युवक उझानी की ओर बने गंगाघाट पर पहुंच गया और दोपहर लगभग एक बजे के करीब पुल के समीप गंगा स्नान करने लगा। घाट पर मौजूद श्रद्धालुओं के अनुसार उक्त युवक अचानक गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा जिस पर घाट पर मौजूद लोगों ने शोर मचाया लेकिन तब तक वह गहरे पानी में समा चुका था। घाट के लोगों ने कछला चैकी पुलिस को सूचना दी तब पुलिस ने मौके पर पहुंच कर गोताखोरों की मदद से गंगा के गहरे पानी में समाए युवक को मशक्कत के बाद बाहर निकलवाया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। बताते है कि पुलिस ने मृतक की शिनाख्त कराने का प्रयास किया मगर सफलता नही मिली तब उसके कपड़ों से राजस्थानी होने की जानकारी हुई तब पुलिस ने कासगंज की ओर बने घाट पर मौजूद राजस्थानी श्रद्धालुओं को हादसे के बारे में बताया जिस पर उन्होंने उसकी शिनाख्त 45 वर्षीय प्रेम सिंह पुत्र बसंतराम निवासी गांव सेवला थाना लखनुपर जिला भरतपुर राजस्थान के रूप में की। इस हादसे पर साथ आए लोगों में कोहराम मच गया और उनकी सारी खुशिया काफूर हो गई। साथ आए लोगों ने बताया कि मृतक प्रेमसिंह उन्हें छोड़ कर कब गंगा स्नान करने चला आया उन लोगों को नही पता चला। श्रद्धालुओं का कहना है कि पुलिस ने जब हादसे की जानकारी दी तब उन्हें प्रेमसिंह की मौत के बारे में पता चला। मृतक के तहेरे भाई ने बताया कि प्रेमसिंह की तीन लड़कियां और एक लड़का है। प्रेमसिंह के परिजनों को जब हादसे की सूचना मिली तो परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव का पीएम कराने के बाद साथ आए लोगों को सौंप दिया है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!