बदायूं। गरीबों, वंचितों के हक की आवाज उठाने वालेे प्रजापति समाज के प्रखर नेता डा. राकेश प्रजापति को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की स्वीकृति मिलने के बाद समाजवादी युवजन सभा का राष्ट्रीय सचिव नियुक्त किया गया है। श्री प्रजापति के मनोनयन पर सपा कार्यकर्ताओं और उनके समर्थकों ने हर्ष व्यक्त करते हुए मिठाई वितरित की।
उत्तर प्रदेश के प्रजापति समाज की हमेशा लड़ाई लड़ने वाले, युवाओं के चहेते, गरीबों, पीड़ितों, महिलाओं, शोषितों वंचितों की आवाज उठाने व उनके अधिकार और हक के लिए हमेशा संघर्ष करने वाले डा. राकेश प्रजापति को सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव की स्वीकृति मिलने के बाद समाजवादी युवजन सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुहम्मद फहद ने समाजवादी युवजन सभा में राष्ट्रीय सचिव नियुक्त किया है। श्री प्रजापति के मनोनयन की जैसे ही खबर बदायूं में सपा कार्यकर्ताओं और उनके समर्थकों को लगी तो उनमें खुशी की लहर दौड़ गई और कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांट कर खुशी का इजहार किया। राकेश प्रजापति मूल रूप से बिसौली क्षेत्र के रहने वाले हैं। श्री प्रजापति एक – दो दिन में बदायूं आएंगे तभी कार्यकर्ता उनका भव्य स्वागत करेंगेे।