उझानी,(बदायूं)। सावन माह के तीसरे शुक्रवार को कछला स्थित मां भागीरथी के तट से लेकर पीलीभीत तक शिव भक्त काबंड़ियों का रैला ही नजर आया। शिव भक्तों का उत्साहवर्धन करने के लिए हाइवे किनारे ग्रामीणों का मेला लगने लगा है। शिव भक्तों के जत्थों के साथ डीजे पर बज रहे भोले के भजन और शिव पार्वती के स्वरूप बने कलाकार लोगों में भक्ति का जज्बा पैदा कर रहे हैं। शनिवार और रविवार को शिव भक्तों की संख्या और अधिक बढ़ने की संभावना जताई जा रही है।
शुक्रवार की तड़के से ही शिव भक्त काबंड़ियों के जत्थे नगर से निकलने शुरू हो गए थे। आज निकल रहे जत्थे बरेली और पीलीभीत जनपदों के थे। शिवभक्त काबंड़ियों की संख्या में निरंतर बढ़ोत्तरी होने पर जब हाइवे पर जाकर देखा गया तब पता चला कि कछला स्थित मां भागीरथी के तट से लेकर पीलीभीत तक शिव भक्त काबंड़ियों का रैला ही नजर आ रहा है। शिव भक्त अपने आरध्य महादेव का जयघोष गुंजायमान करते हुए चल रहे हैं। शिव भक्तों के साथ डीजे बज रहे भजन काबंड़ियों में भक्ति का जोश पैदा कर रहे थे वही शिव भक्तों के जत्थों में लहरा रहा देश की शान तिरंगा भक्ति के साथ देश भक्ति का परचम लहरा रहा था। हाइवे पर जगह- जगह कुछ देर तक विश्राम कर शिव भक्त एक बार फिर पूरे जोश से हर हर बम-बम का जयकारा गुंजायमान करते हुए निकल पड़ते। शिव भक्तों का उत्साहवर्धन करने के लिए हाइवे किनारों के गांवों के नर-नारी और बच्चों का मेला उमड़ पड़ा और वह शिव भक्तों का जयकारों से उत्साह बढ़ाते रहे।