उझानी

छात्रा वैष्णवी द्वारा बनाई गई रंगोली बनी आकर्षण का केन्द्र, चित्रकारी मेंपा चुकीं हैं कई पुरस्कार

Up Namaste

उझानी,(बदायूं)। हाईस्कूल की छात्रा वैष्णवी शर्मा द्वारा अपने घर पर बनाई गई रंगोली नागरिकों मेंआकर्षण का केन्द्र बनी हुुई है। छात्रा द्वारा बनाई गई रंगोली की लोग तारीफ करते नही थक रहे हैं। छात्रा ने महात्मा गांधी, सुभाष चंद्र बोस और अन्य महापुरूषों के चित्र पेंसिल से बना कर लोगों को चकित कर दिया। वह चित्रकारी में कई पुरस्कार पा चुकीं हैं।

नगर के भर्राटोला – किलाखेड़ा मौहल्ला निवासी दूरसंचार विभाग में काम करने वाले प्रवीण शर्मा की बेटी वैष्णवी शर्मा ने दीपावली पर अपने घर में जब सुन्दर और मनभावक रंगोली तैयार की तो मौहल्लें के लोग हैरान रह गए और उसकी आकर्षक रंगोली देख कर तारीफ करते नही थक रहे थे। वैष्णवी शर्मा हाईस्कूल की छात्रा है और एपीएस इंटरनेशलन स्कूल में पढ़ रही है लेकिन चित्रकारी का शौक उसने कम नही होने दिया। वैष्णवी चित्रकारी को और निखारने के लिए लगातार मेहनत कर आधुनिक चित्रकारी पर ध्यान केन्द्रित कर रही है। प्रवीण शर्मा ने बताया कि वैष्णवी को बचपन से चित्रकारी का बेहद शौक रहा है। उन्होंने बताया कि प्राईमरी शिक्षा के दौरान उसने महात्मा गांधी, सुभाष चंद्र बोस, पं. जवाहरलाल नेहरू समेत अन्य महापुरूषों के चित्र पेंसिल से बना कर अपनी प्रतिभा का दम दिखा दिया इसके लिए उसे स्कूल में कई बार पुरस्कार मिले। श्री शर्मा ने बताया कि वह वैष्णवी को चित्रकला में पारंगत देखना चाहते हैं।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!