बरेली। शनिवार को सम्पन्न हुए जिला पंचायत चुनाव में भाजपा प्रत्याशी रश्मि पटेल ने सपा प्रत्याशी विनीता गंगवार को 21 वोटो हरा कर जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर कब्जा कर लिया।
बरेली जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर भारतीय जनता पार्टी का परचम लहराया। भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी रश्मि पटेल ने सपा की विनीता गंगवार को 21 वोटों से हराया। केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार व आवला सांसद धर्मेंद्र कश्यप ने नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्य्क्ष रश्मि पटेल को उनके कुंवर रिसोर्ट पर पहुंच कर बधाई दी।
इस अवसर पर राष्ट्रीय कोषाध्यक्षध्विधायक राजेश अग्रवाल, प्रदेश उपाध्यक्षध्जिला प्रभारी संतोष सिंह जिला अध्यक्ष पवन शर्मा, आवला अध्य्क्ष वीर सिंह पाल, महानगर अध्य्क्ष डा. के एम अरोरा, विधायक धर्मपाल सिंह, विधायक अरुण कुमार, विधायक पप्पू भरतौल, विधायक डी सी वर्मा, विधायक बहोरन लाल मौर्य, विधायक श्याम बिहारी लाल, विधायक छत्रपाल गंगवार, गुलशन आनंद, रविन्द्र सिंह राठौर, सोमपाल शर्मा, निर्भय गुर्जर, वीरपाल गंगवार, मेघनाथ कठेरिया, अभय चौहान, राहुल साहू, चंचल गंगवार, डा. मनोज गुप्ता, डॉ नरेंद्र गंगवार, डा. पंकज गंगवार, मुकेश राजपूत, देवेंद्र सक्सेना, आदि सभी कार्यकर्ताओं ने शुभकामनाये दी।
Up Namaste > Blog > बरेली > बरेली जिला पंचायत की अध्यक्ष बनी रश्मि पटेल, भाजपाईयों ने बताया विकास की जीत
बरेली जिला पंचायत की अध्यक्ष बनी रश्मि पटेल, भाजपाईयों ने बताया विकास की जीत
Pawan VermaJuly 3, 2021
posted on