उझानी,(बदायूं)। यहां जैन समाज द्वारा मनाएं जा रहे पर्यूषण पर्व के समापन पर भगवान महावीर स्वामी की बैण्ड बाजों और झांकियों से सजी भव्य रथ यात्रा धूमधाम और आस्था के साथ जैन मंदिर से निकाली गई। इससे पूर्व जैन मंदिर में समाज के लोगों ने भगवान महावीर स्वामी की विशेष रूप से पूजा अर्चना करते हुए सर्व समाज के कल्याण की कामना की और क्षमावाणी को सबसे महान बताया।
दस दिवसीय पर्यूषण पर्व के अंतिम दिन भगवान महावीर स्वामी के मंदिर में जुटे जैन समाज के नर नारियों ने विशेष रूप से पूजा अर्चना की तथा जियो और जीने दो व शांति हेतु भगवान महावीर के दिखाएं मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। पूजा अर्चना के बाद निकाले जाने वाले रथ पर विराजमान होने के लिए बोली लगी जिसमें अजय जैन ने सर्वाधिक बोली लगा कर रथ पर विराजमान होने का अधिकार प्राप्त किया। दोपहर बाद भगवान महावीर स्वामी के मंदिर से धूमधाम के साथ रथ यात्रा का शुभारंभ हुआ। बैण्डबाजों और सुन्दर झांकियों से सजी रथयात्रा गंजशहीदा, कछला रोड, मुख्य चौराहा, स्टेशन रोड, पुरानी अनाज मंडी, भदवारगंज, बकरी का नखासा होते हुए मंदिर पर सामाजिक कार्यक्रम के रूप में परिवर्तित हो गई। सामाजिक कार्यक्रम में वक्ताओं ने एकजुट रहने और सभी के प्रति दया का भाव रखने का आह्वान किया। इस अवसर पर हरकिशोर जैन, सुरेश जैन, नंदकिशोर जैन, अनूप जैन, सिद्धार्थ जैन, अरूण जैन, सतीश जैन, आकाश जैन, बॉबी, अंकित, राकेश के अलावा तृप्ति जैन, संगीता जैन, बबिता जैन, रूपा जैन, शीला जैन, भावना जैन, मलका, प्रतिभा जैन समेत भारी संख्या में समाज के नर नारी और बच्चें मौजूद रहे।