बदायूं। फैजगंज थाना क्षेत्र के गांव जैतपुर में आज पुरानी कुंईयां से ईंटे निकालते वक्त जर्जर कुुईयां अचानक भरभरा कर गिर गई जिससे उसमें दब कर एक किसान की मौत हो गई। कई घंटे चले रेस्क्यू आपरेशन के बाद जेसीबी मशीन की मदद से किसान को कुंईयां से निकाल कर अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस हादसे से परिजनों में कोहराम मच गया है। परिजनों की माने तो पुरानी ईंटे निकालने की जिद्द किसान की मौत का कारण बन गई।
गांव जैतपुुर निवासी किसान बिहारीलाल पुत्र ख्यालीराम ने अपने खेत में समर्सेबिल कनैक्शन मंजूर होने के बाद अपने खेत के वोरबेल की पुरानी कुुंईयां से ईंटे निकालने का निर्णय लिया। बताते है कि किसान के निर्णय से उसके पुुत्र व अन्य परिजन सहमत न दिखे लेकिन किसान बिहारी लाल जिद्द पर अड़ा रहा। बताते है कि बिहारी लाल अपने तीन पुत्रों केदारी, मुन्नालाल और सत्यपाल के साथ सोमवार की सुबह लगभग 11 बजे खेत पर पहुंच गया और ईंटे निकालने लगा। बताते है कि कुंईयां की जर्जर हालत को देखते हुुए केदारी और मुन्नालाल ने अपने पिता से नाराजगी जताई और वापस अपने घर लौट गए। बताते है कि दो पुत्रों के वापस जाने के बाद बिहारीलाल अपने पुत्र सत्यपाल की मदद से रस्सी के साहरे पुरानी हो चुकी जर्जर कुंईयां में उतर गया और ईंटें निकालने लगा तभी अचानक कुंईयां की ईंटे भरभरा कर बिहारीलाल के ऊपर गिर गई जिससे दबता हुआ वह बीस फिट गहरी कुंईयां में जा गिरा तभी कुंईयां की मिट्टी भी उसे ऊपर गिर गई। बताते है कि हादसा होते देख खेत पर मौजूद पुत्र सत्यपाल के होश उड़ गए और उसने शोर मचा कर आसपास के ग्रामीणों को बुला लिया। इस बीच हादसे की सूचना पाकर परिजन बड़ी संख्या में ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंच गए।
बताते है कि ग्रामीणों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी तब पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जेसीबी की मदद से राहत कार्य शुरू कराया। बताते है कि दो जेसीबी मशीनों की मदद से कुंईयां में फंसे किसान बिहारीलाल को निकालने का कार्य शुरू हुआ। बताते है कि शाम लगभग साढ़े पांच बजे पुलिस ने रेस्क्यू कर कुंईयां में फंसे किसान को निकलवाने में सफलता हासिल कर ली और किसान को जीवित मान आसफपुर अस्पताल ले गए जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे में किसान की मौत पर परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव का पीएम करा कर परिजनों को सौंप दिया है। इस हादसे से गांव मंे मातम पसर गया है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर बिहारीलाल अपने पुत्रों की बात मान जाता तो शायद जीवित होता।