जनपद बदायूं

क्षेत्रीय विधायक ने शिव मंदिर के सौन्दर्यकरण हेतु किया भूमि पूजन

बिसौली। क्षेत्र के गांव पेंपल स्थित प्राचीन शिव मंदिर हेतु मुख्यमंत्री पर्यटक संवर्धन योजना के अन्तर्गत पचास लाख रुपए की धनराशि अवमुक्त हुई है। धनराशि अवमुक्त होने के बाद क्षेत्रीय विधायक कुशाग्र सागर ने श्रावण मास के तीसरे सोमवार को शिव मंदिर के सौन्दर्यीकरण के लिए भूमि पूजन किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री सागर ने कहा कि भाजपा सरकार प्रदेश के विकास में कोई कोर कसर बाकी नहीं रख रही है। क्षेत्रवासियों की मांग पर मुख्यमंत्री योगी जी ने प्राचीन शिव मंदिर के लिए पर्यटक संवर्धन योजना के अन्तर्गत पचास लाख रुपए की धनराशि अवमुक्त कर दी। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही सौन्दर्यीकरण के बाद यह मंदिर पर्यटन का प्रमुख केंद्र बन जाएगा। भूमि पूजन के दौरान आसफपुर के ब्लाक प्रमुख ओमकृष्ण, शिवकुमार पाराशरी, लालू सिंह, रितेश शर्मा, राजीव चौहान, मुकेश शर्मा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!