उझानी,(बदायूं)। दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के बैनर तले ब्लाक परिसर में एक शिविर आयोजित किया गया। शिविर में दिव्यांगों को सहायक उपकरण प्रदान करने के लिए पात्रों के पंजीकरण किए गए।
मंगलवार को उझानी विकासखंड परिसर में दिव्यांगों को सहायक उपकरण वितरित करने के लिए एक शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बीते तीन साल से सहायक उपकरण प्राप्त नहीं कर पाने वाले दिव्यांगों के रजिस्ट्रेशन किए गये। शिविर में आज कुल 17 दिव्यांगों के पंजीकरण हुए। जल्द ही शिविर आयोजित कर पात्र दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग, सहायक उपकरण आदि वितरित किए जाएंगे। शिविर में राजकुमारी, प्रमोद कुमार, आदेश शंखधार, अंशुमन पटेल, अजय कुमार, रजनीश कुमार आदि प्रमुखता से मौजूद रहे।
Up Namaste > Blog > जनपद बदायूं > उझानी > दिव्यांगों को उपकरण दिलाने के लिए हुआ पंजीयन