उझानी

आपरेशन के दौरान महिला मरीज की मौत पर परिजनों ने काटा हंगामा, समझौता के बाद ले गए शव

उझानी, (बदायूं) । नगर के एक निजी अस्पताल में आज तड़के एक महिला मरीज की आपरेशन करते वक्त मौत हो गई। महिला की मौत की जानकारी होने पर परिजनों ने डाक्टरों पर लाहपरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काटा। कई घंटे चले हंगामें के बाद दोनों पक्षों में समझौता होने के बाद परिजन महिला का शव लेकर अपने घर चले गए।

ब्लाक कादरचैक क्षेत्र के गांव भूड़ा भदरौल निवासी गंगा चरण की 32 वर्षीय पत्नी द्रोपा देवी पथरी से पीड़ित थी। महिला के पथरी होने की जानकारी पर परिजनों ने द्रोपा देवी को बदायूं रोड स्थित एक निजी अस्पताल में दिखाया तब डाक्टर ने आपरेशन की बात कही जिस पर परिजनों ने महिला मरीज को शनिवार की शाम अस्पताल मंे भर्ती कराया दिया। बताते है कि निजी डाक्टरों ने आज तड़के महिला मरीज का आपरेशन किया लेकिन आपरेशन के दौरान ही द्रोपादेवी की मौत हो गई। बताते है कि महिला मरीज की मौत के बाद डाक्टरों ने परिजनों को जानकारी दी तब परिजन गुस्सा में आ गए और डाक्टरों पर आपरेशन में लाहपरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा काट दिया। बताते है कि मृतका के परिजन कई घंटे तक हंगामा काटते रहे लेकिन बाद में डाक्टरों और महिला मरीज के परिजनों में समझौता हो गया और परिजन महिला का शव लेकर वापस अपने घर चले गए। इस मामले में जानकारी करने पर अस्पताल के डाक्टर ने बताया कि आपरेशन के दौरान हार्ट अटैक पड़ने से महिला की मौत हुई है। डाक्टर का कहना है कि किसी भी स्तर पर लाहपरवाही नही की गई है। महिला की मौत पर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!