उझानी,(बदायूं)। बुधवार को गांव कुड़ानरसिंहपुर स्थित मैंथा फैक्ट्री में लगी आग के दौरान हुए धमाकों से फैक्ट्री के अवशेष आसपास रहने वाले ग्रामीणों के घरों और खेतों में गिरे जिससे इन ग्रामीणों को भारी माली नुकसान हुआ है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से उनके नुकसान की भरपाई की गुहार लगाई है।

फैक्ट्री के पीछे रहने वाले डोरीलाल के घर बॉलर का लगभग 15 कुंतल वजनी ढक्कन आ गिरा गनीमत यह रही कि आग लगते ही डोरीलाल परिवार के साथ खुले मैदान में चला गया जिससे उसके घर को नुकसान हुआ अगर वह परिवार समेत होता तो जान का भी नुकसान हो सकता था। वीरपाल नामक ग्रामीण का घर भी फैक्ट्री के अवशेषों से क्षतिग्रस्त हो गया जिससे उसे भी भारी नुकसान का सामना करना पड़। राममूर्ति नामक ग्रामीण की तीन बीधा से अधिक की मक्का की फसल जल कर नष्ट हो गई।
नवल नामक ग्रामीण की दो बीधा घुईया की फसल पूरी तरह से आग के चलते नष्ट हो गई वही अवधेश नामक ग्रामीण की दो बीधा मक्का की फसल इस आगजनी में जल कर नष्ट हो गई। सचिन शाक्य के घर भी फैक्ट्री का अवशेष गिरा जिससे उनकी छत के लिंटर को भारी नुकसान हुआ है। इसके अलावा अनेकों ग्रामीण ऐसे है जिनका आगजनी में कोई न कोई नुकसान हुआ है। जागरूक युवा सचिन शाक्य ने बताया कि फैक्ट्री के अवशेषों के गिरने से पहले ही ग्रामीण अपने घरों को खाली कर चुके थे अगर ग्रामीण अपने घरों पर होते तो बड़ा हादसा हो सकता था।





