उझानी

उझानी में बदायूं रोड पर अतिक्रमण हटाने में पालिका प्रशासन के छूटे पसीने, नाले-नालियों पर पड़े थे लिंटर

उझानी,(बदायूं)। मंगलवार को नगर में एक बार फिर से उपजिलाधिकारी की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरूआत की गई। आज बदायूं रोड पर घंटाघर चौराहें से पीएनबी बैंक तक अभियान चलाया गया। इस दौरान दुकानदारों के नाले-नालियों पर लिंटर डाले जाने से अतिक्रमण हटाने में पालिका कर्मियों के पसीने छूट गए। कई जगह पालिका कर्मियों और दुकानदारों में झड़पे भी हुई।

मंगलवार को अपराह्न साढ़े तीन बजे से बदायूं रोड के अतिक्रमण हटाने के लिए पालिका का बुल्डोजर गरजने लगा। उपजिलाधिकारी एसपी वर्मा के आने के बाद ईओ जेपी यादव, इंस्पेक्टर हरपाल सिंह बाल्यिान ने बदायूं रोड पर घंटाघर से अभियान की शुरूआत की। बदायूं रोड पर दुकानदारों द्वारा नाले-नालियों पर लिंटर डाले जाने कारण पालिकाधिकारियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। नाले-नालियों पर स्थाई तौर पर डाला गया लिंटर तोड़ने में बुल्डोजर तक हिल गया। घंटाघर चैराहें से लेकर पीएनबी तक देर शाम भी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जारी रही। अतिक्रमण हटाने के दौरान कई स्थानों पर दुकानदारों की पालिकाधिकारियों से जमकर झड़पे भी हुई लेकिन पालिकाधिकारियों ने अतिक्रमण हटवा कर ही छोड़ा। अतिक्रमण हटाने के दौरान दुकानदारों में हड़कम्प और अफरा तफरी बनी रही। कई दुकानदारों ने नुकसान से बचने के लिए खुद ही नाले-नालियों पर लगाई गई पटियों को उखाड़ लिया।
नाले पर बनी दो दुकानों को बुधवार की सुबह तक दिया मौका

Leave a Reply

error: Content is protected !!