सहसवान

किशोरियों से दुष्कर्म करने के प्रयास में तीन युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज, पुलिस ने आरोपियों की तलाश की शुरू

सहसवान,(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में खेत पर परिजनों के लिए खाना देने जा रहीं दो किशोरियों को दबंग युवकों ने बदनियती से दबोच लिया और मक्का के खेत में ले जाकर दुष्कर्म का प्रयास किया मगर किशोरियों के शोर शराबे पर दोनों युवक मौके से भाग निकले। घटना की जानकारी होने पर किशोरियों के परिजन कोतवाली पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी तहरीर देकर दी जिस पर पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ गंभीर धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

पीड़िता के पिता ने कोतवाली पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि बीती पांच मई को वह अपने गन्ने खेत मे पानी लगा रहा था इसी दौरान दोपहर करीब 12 बजे उसकी सत्रह वर्षीय चचेरी बहन व तेरह वर्षीय पुत्री उसे खाना देने आ रही थी। तहरीर में कहा गया है कि रास्ते में मेसर के मक्का के खेत के पास सलमान, अरमान पुत्र साजिद व शाकिब पुत्र शाकिर प्रार्थी की पुत्री व बहन सेे अश्लील हरकतें करते हुए गंदी गंदी गालियां देने लगे। पिता ने बताया कि दोनों किशोरियां ने युवकों का विरोध किया और वहां से जाने लगी तब युवकों ने बदनीयती उन्हे पकड़ लिया और अश्लील हरकतें करते हुए मक्का के खेत मे खींच ले गए खेत मे जाकर उनके कपड़े फाड़ दिये और दूषकर्म का प्रयास किया प्रार्थी की बहन व पुत्री चीखने चिल्लाने लगी चीखपुकार की आवाज सुनकर आसपास के लोग वहाँ पहुँच गए और अभियुक्तों से किसी तरह दोनों किशोरियो को बचाया तीनों अभीयुक्तों आइंदा देख लेने की धमकी देते हुए तमंचा लहराते फरार हो गए पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने सलमान ,अरमान व शाकिब को नामजद करते हुए गंभीर धाराओं मे मुकदमा कर किया और आरोपियों की तलाश मे ताबड़तोड़ दबिशे दे रही है ।

Leave a Reply

error: Content is protected !!