बिल्सी,(बदायूं)। आदर्श आचार संहिता उल्लंघन एवं सोशन मीडिया के माध्यम से निर्वाचन आयोग पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में आज कोतवाली पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए नगर के मोहल्ला संख्या आठ में खुले भारतीय राष्ट्रीय पार्टी के अध्यक्ष आरपी मौर्य एवं 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्यालय को बंद करा दिया है।
सीओ बलदेव सिंह खनेड़ा ने बताया कि बीते दिन भारतीय राष्ट्रीय पार्टी के अध्यक्ष आरपी मौर्य के द्वारा मीडिया को सम्बोधित करते हुये एक कथित वीडियो ट्वीटर पर वायरल किया गया। जिसमें कथिक नेता प्रशासन को आरोप लगाते हुये वीडियो के एक मिनट 18 सेकण्ड पर चुनाव आयोग पर आपत्तिजनक टिपण्णी कर डाली। जिससे इस व्यक्ति द्वारा आदर्श आचार सहिता के नियमो का उल्लघंन होना पाया गया है जिस पर पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करना शुरु कर दी है। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद नायब तहसीलदार मोहम्मद अजहर अंसारी ने पुलिस फोर्स के साथ उनके कार्यालय पर पंहुच कर सभी चुनाव सामग्री को जब्त करते हुए कार्यालय को बंद करा दिया है।