उझानी

उझानी धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस, शहीदों को किया गया नमन

उझानी,(बदायूं)। नगर में 73 वां गणतंत्र दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सरकारी अर्द सरकारी और सामाजिक एवं राजनैतिक संगठनों के कार्यालयों पर शान से तिरंगा लहराया गया और देश को आजाद कराने वाले शहीदों को भावपूर्ण स्मरण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।

आज सुबह से ही गणतंत्र दिवस की धूम देखने को मिली। युवा और बच्चें उत्ताह के साथ तिरंगा को साथ लिए चल रहे थे जिसे देख प्रत्येक नागरिक के मन में देश भक्ति का जज्बा पैदा होने लगा। गणतंत्र दिवस की प्रातः प्रभातफेरी निकाली गई और इसके बाद कांग्रेसजनों ने मुख्य चैराहें पर ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान गाया फिर शहीदों को याद करते उन्हें श्रद्धांजलि दी। कोतवाली परिसर में प्रभारी निरीक्षक हरपाल सिंह ने ध्वजारोहण कर तिरंगा को सैल्यूट किया। नगर पालिका परिषद में पालिकाध्यक्ष पूनम अग्रवाल और पालिका सदस्यों ने ध्वजारोहण किया और देश के शहीदों को नमन करते हुुए श्रद्धांजलि अर्पित की। स्कूल कालेजों में भी गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण कर देेश के शहीदों एवं वीर गति को प्राप्त सेना के जवानों का भावपूर्ण स्मरण किया गया। ग्रामीण क्षेत्रों में गणतंत्र दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। कादरचैक के गांव बमनौसी में किसान नेता सत्यवीर सिंह यादव ने गांव स्थित जच्चा – बच्चा केन्द्र पर ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान गाया और देश के शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर किसान नेता सत्यवीर सिंह ने कहा कि अमर शहीदों की वजह से हम सब खुली हवा में सांस ले रहे हैं। इस दौरान अंकित राजपूत, अशोक कुमार, ब्रजेश यादव, सोमदेव, अमित, दुर्वेश, शीटू, रीगल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!