उझानी

उझानी में कुएं में गिरे सांड को रेसक्यू कर बाहर निकाला, जंगल में छोड़ा

Up Namaste

उझानी,(बदायूं)। मुजरिया थाना क्षेत्र के गांव सिकन्दराबाद में बीती रात एक जंगली सांड कुएं में गिर गया। आज सुबह जब ग्रामीणों ने सांड को कुएं में देखा तो पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची वन और पशुपाल विभाग की टीमें मौके पर पहुंची और सांड का रेसक्यू कर कुएं से निकालने के बाद जंगल में छोड़ दिया।

गांव सिकन्दराबाद निवासी भूरे नामक ग्रामीण के खेत में बने कुएं में बीती देर रात जंगली सांड गिर गया। बताते हैं कि आज सुबह कुएं के पास से गुजर रहे ग्रामीणों ने सांड की आवाज सुनी तो उन्होंने अन्य ग्रामीणों को बताया जिससे कुएं के पास बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए। बताते हैं कि ग्रामीण ने पुलिस को सूचना दी जिस पर मुजरिया थाना के दरोगा नासिर अली टीम के साथ मौके पर पहुंच गए और ग्रामीणों से जानकारी लेने के बाद फायर बिग्रेड, वन विभाग और पशुपालन विभाग के डा. विवेक माहेश्वरी को सूचना दी जिससे सभी की टीमें मौके पर पहुंच गई और फिर ग्रामीणों के सहयोग से कुएं में गिरे सांड को निकालने के लिए रेसक्यू आपरोशन शुरू कर दिया। बताते है कि कई घंटों की मशक्कत के बाद सभी विभाग की टीमों ने जेसीबी की मदद से सांड को रस्सियों से बांध कर बाहर निकाल लिया। सांड के बाहर आने पर सभी ने राहत की सांस ली। सांड का पशु चिकित्सक डा. विवेक माहेश्वरी ने स्वास्थ्य निरीक्षण किया फिर वन विभाग की टीम ने जंगली सांड को जंगल में छोड़ दिया।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!