बदायूं। पुलिस विभाग समेत सरकारी विभागों के कर्मियों में अधिकाधिक धनोपर्जन करने की लालसा उनके जीवन को बर्बाद कर रही है। ऐसा ही एक मामला मंगलवार को देखने को मिला जिसमें इस्लामनगर थाने की अपराध निरीक्षक सिमरनजीत कौर को एंटी करप्शन टीम ने एक दुष्कर्म पीड़िता से 50 हजार की रकम रिश्वत में लेते हुए रंगे हाथों दबोचा है। टीम ने महिला अधिकारी को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई है ताकि उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा सके।
पूरे प्रकरण में बताया जाता है कि बदायूं के थाना इस्लामनगर के एक गांव निवासी महिला ने एक ग्रामीण पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। बताते हैं कि दुष्कर्म के मामले में आरोपी की पत्नी समेत अन्य लोगों ने महिला पर फैसले का दबाब बनाया मगर जब वह न मानी तब आरोपी की पत्नी ने दबाब बनाने को दुष्कर्म पीड़िता के खिलाफ भी एक मामला दर्ज करा दिया। इस प्रकरण में जांच कर रही थाने की अपराध निरीक्षक सिमरनजीत कौर मानो लाटरी ही लग गई और वह दुष्कर्म पीड़िता से उसके खिलाफ मामले में अंतिम रिपार्ट लगाने के लिए बड़ी रकम की मांग करने लगी थी और उसे कार्रवाई को लेकर डरा भी रही थी। क्षेत्र में हो रही चर्चाओं को माने तब महिला अपराध निरीक्षक ने पीड़िता से लगभग एक लाख की वसूली कर भी ली थी और फिर 50 हजार रुपया और मांग रही थी।
महिला पुलिस अधिकारी से परेशान पीड़िता ने पूरे घटनाक्रम को एंटी करप्शन विभाग को अवगत करा कर मदद की गुहार लगाई। बताते हैं कि एंटी करप्शन टीम ने अपना जाल बिछाया और पीड़िता को 50 रुपया देकर महिला पुलिस अधिकारी के पास भेजा। बताते हैं कि जैसे ही महिला अधिकारी ने पीड़िता से रकम ली तभी टीम ने उसे धर दबोचा। टीम उसे अपने साथ ले गई है ताकि उसके खिलाफ कार्रवाई कर जेल भेजा जा सके। पुलिस के खिलाफ इस कार्रवाई से हड़कम्प मचा हुआ है।