बदायूं। जनपद न्यायाधीश के निर्देशासनुसार जनपद न्यायालय, बदायूं मे विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट के न्यायालय हेतु उनकी नियुक्ति के दिनांक से एक वर्ष की अवधि हेतु न्यायालय एवं कार्यालय में कार्य हेतु एक रीडर, एक अहलमद व एक चपरासी की आवश्यकता है।
उपरोक्त पदों के लिए भर्ती जनपद न्यायालय एवं कलेक्ट्रेट के सेवानिवृत्त कर्मचारियों से की जानी है। अतः कथित विभाग के सेवानिवृत्त कर्मचारीगण से अपेक्षा है कि वह उक्त पदों हेतु अपने.अपने आवेदन पत्र अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय में विज्ञप्ति की तिथि से अन्दर 15 दिवस प्रस्तुत कर सकते है। रीडर एवं अहलमद की भर्ती 4500रु रूपये प्रतिमाह मानदेय पर होगी। चपरासी का मानदेय अंकन रूपये 100 प्रति कार्य दिवस होगा। आवेदक अपने.अपने आवेदन पत्र में अपना नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि, शैक्षणिक योग्यता एवं अपनी सेवानिवृत्त होने की तिथि तथा विभाग का नाम भी अंकित करें।
Up Namaste > Blog > जनपद बदायूं > कलेक्ट्रेट के सेवानिवृत्त कर्मचारी कर सकते हैं आवेदन