जनपद बदायूं

निर्माण एवं विकास कार्यो की समीक्षा बैठक सम्पन्न

बदायूं। कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालय में निर्माण गति सही न पाए जाने पर डीएम ने नाराजगी व्यक्त करते हुए गति सुधारने के निर्देश दिए हैं साथ ही कार्यो को मानक व गुणवत्ता अनुसार कराने के भी निर्देश दिए हैं।

मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज ने जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ निर्माण एवं विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की। डीएम ने निर्देश दिए है कि जहां निर्माण प्रगति खराब है वहां विशेष निगरानी रखकर व मजदूर बढ़ाकर कार्य पूर्ण कराया जाए। निर्माण कार्य पूर्ण होने पर समय से हस्तांत्रित किया जाए। लापरवाही करने वाली कार्यदायी संस्थाओं के अधिशासी अभियन्ताओं को कार्य में सुधार लाने के निर्देश दिए हैं। भौतिक प्रगति में सुधार लाया जाए। किसी भी प्रकार की लरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सम्बंधित विभागीय अधिकारी मानक व गुणवत्ता का स्थलीय निरीक्षण करते रहें।

Leave a Reply

error: Content is protected !!