जनपद बदायूं

रालोद कार्यकर्ताओं ने किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर राज्यपाल को भेजा ज्ञापन

बिसौली,(बदायूं)। राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ताओं ने किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर राज्यपाल के नाम संबोधित एक ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा। कार्यकर्ताओं ने शनिवार किसान क्रांति दिवस के रूप में मनाया। इस मौके पर लोकदल छात्र सभा के जिला उपाध्यक्ष चौधरी रामलखन यादव कार्यकर्ताओं के साथ तहसील परिसर पहुंचे। उन्होंने किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर तहसीलदार को राज्यपाल के नाम सम्बोधित एक ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में गन्ने का बकाया भुगतान, गन्ने का आगामी सत्र शुरू होने से पहले लाभकारी मूल्य घोषित करना, किसानों को गन्ने की ढुलाई का भाड़ा खत्म करने, किसानों के बिजली के बिल कम करने व सिंचाई हेतु बिजली मुफ्त देने, डीजल पर सब्सिडी, किसानों के खाद व अन्य कृषि संबंधित यंत्रों के दाम घटाने तथा कृषि यंत्रों की खरीद के लिए बिना ब्याज के कर्ज देने, आवारा पशुओं से किसान की फसल को बचाने के लिए व्यावहारिक प्रबंधन करने व सरकारी मंडी और निजी व्यापार में किसान से आधारित खरीद होने की मांग की गईं हैं। ज्ञापन सौंपनें वालों में जोगिंदर सिंह यादव, मनोज कुशवाहा, कुलदीप यादव, राजीव सिंह, पन्नालाल, गजेन्द्र सिंह यादव, माजिद खान, कुवंरपाल आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!