उझानी

स्टेयरिंग फेल होने पर चबूतरे से टकराई रोडवेज बस, टला हादसा बस में सवार लोगों के आई मामूली चोटें, ईश्वर को दिया धन्यवाद

उझानी। आगरा से बरेली जा रही एक रोडवेज बस का बरेली मथुरा हाइवे बाइपास पर अचानक स्टेयरिंग फेल होे गया जिसके परिणाम स्वरूप बस एक मकान के चबूतरे में जा घुसी। इस हादसे में बस में सवार सभी यात्री मामूली चोटों के साथ सुरक्षित बच गए।
मंगलवार की दोपहर एक बजे के समीप आगरा से बरेली जा रही फाउन्ड्री डिपो की रोडवेज बस उझानी बाइपास बरेली.मथुरा हाइवे स्थित अम्बेडकर चौराहे के समीप पहुंची तभी अचानक रोडवेज बस का स्टेयरिंग फेल हो गया और बस एक तरफ को भाग निकली।स्टेयरिंग फेल देख बस चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगा दिये तब तक बस सङक किनारे बने राजाराम पुत्र अशर्फीलाल के मकान के बाहर दरवाजे से जा टकराई।बस चबूतरे से टकराने से बस में सवार लोगों में चीख पुकार मच गयी।वहीं बस की ट्क्कर से चबूतरा क्षतिग्रस्त हो गया साथ ही बस भी क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं चालक की सूझबूझ के चलते एक बड़ा हादसा टल गया। इस हादसे में बस में सवार यात्रियों को मामूली चोटें आई लेेिकन सुरक्षित बच जाने पर सभी ने भगवान को धन्यवाद दिया और फिर अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गए।

Leave a Reply

error: Content is protected !!