जनपद बदायूं

बिसौली से बरेली पीलीभीत तक रोडवेज बस का संचालन शुरू

बिसौली,(बदायूं)। हिन्दू जागरण मंच नगर अध्यक्ष पुनीत और उनके कार्यकर्ताओं के अथक प्रयासों के बाद आज परिवहन विभाग ने बिसौली से बगरैन, आंवला होते हुए बरेली पीलीभीत तक रोडवेज बस का संचालन शुरू करा दिया है। पहली बस को रोडवेज के अधिकारियों के साथ मंच के प्रांतीय अध्यक्ष जोगपाल सिंह ने हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया। बिसौली से पीलीभी तक बस चलने से नागरिकों विशेषकर व्यापारियों को बड़ा लाभ मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
यहां बता दें कि हिंदू जागरण मंच के नगर अध्यक्ष पुनीत कुमार शाक्य ने अपने साथियों के साथ मिलकर बिसौली से बगरैन आंवला होते हुए बरेली पीलीभीत के लिए रोडवेज बस चलाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजा था। मुुख्यमंत्री ने इस बाबतआला अधिकारियों से तत्काल बस संचालन के निर्देश दिए जिस पर आज सोमवार को रोडवेज बस का बस का संचालन शुरू करा दिया गया। रोडवेज बस का वीरांगना वाहिनी जिला अध्यक्ष अनुज श्रीवास्तव ने पूजन किया। वहीं हिंदू जागरण मंच के प्रांतीय उपाध्यक्ष जोगपाल सिंह, जिला अध्यक्ष मुकेश वर्मा व एआरएम बरेली राम बहादुर यादव ने फूल मालाओं से सजी बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रोडवेज बस के संचालन को लेकर नगर व क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई है। रोडवेज बस बगरैन पहुंचते ही लोगों ने फूल मालाओं से स्वागत किया व एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी मनाई। इस अवसर पर हिंदू जागरण मंच के नगर अध्यक्ष पुनीत कुमार शाक्य, बरेली परिवहन निगम डिपो के एआरएम राम बहादुर यादव, स्टेशन प्रभारी राम खिलाड़ी व शाने हैदर, अनुज श्रीवास्तव, ममता मौर्य, रुपेश, रोडवेज कर्मचारी विशाल बाबू आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!