सहसवान

रोडवेज बस ने रौंदे बाइक सवार, मां-बेटा की मौत, बाप-बेटी बाल बाल बचे

सहसवान(बदायूं)। थाना जरीफनगर क्षेत्र के गांव पडरिया के समीप बदायूं की ओर से तेज रफ्तार में आ रही रोडवेज ने बाइक सवारों को रौंद दिया जिससे मां-बेटा की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बाप-बेटी बाल बाल बच गए। पुलिस ने हादसे को अंजाम देने वाली बस को अपने कब्जें मंे ले लिया है जबकि चालक फरार बताया जा रहा है।

थाना जरीफनगर क्षेत्र के गांव पडरिया के वर्तमान प्रधान का बेटा राजेश आज दोपहर अपनी पत्नी मीना और दो बच्चों के साथ बाइक से अपनी ससुराल मिल्क अल्लीपुर जा रहा था जहां उसे अपने साले की लग्न में शामिल होना था। बताते है कि जरीफनगर थाने से कुछ ही दूरी पर बदायूं की ओर से तेज रफ्तार में आ रही नोएडा डिपो की बस ने राजेश की बाइक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से राजेश की पत्नी मीना व एक वर्षीय मासूम बेटा उछलकर रोडवेज बस के नीचे जा गिरे जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि राजेश व एक बेटी बाल-बाल बच गए। हादसे पर जुटे ग्रामीणों ने दोनों को पहचान कर उसके परिजनों के अलावा पुलिस को सूचना दी। बताते है कि हादसे खफा ग्रामीणों ने हाइवे जाम कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने
ग्रामीणों को समझाबुझा कर जाम खुलवाया और दोनों शवों को अपने कब्जें में लेेकर पीएम को जिला मुख्यालय भेज दिया। पुलिस ने रोडवेज चालक के खिलाफ अभियोग दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!