उझानी(बदायूं)। ई रिक्शा पर सवारी बन कर बैठे तीन युवकों ने रिक्शा चालक को नशा सुंधाने के बाद उसे बेहोश कर दिया और उसका नया ई रिक्शा लूट कर अपने साथ ले गए। लुटेरे बेहोश रिक्शा चालक को कछला रोड पर फंक कर फरार हो गए। पीड़ित ने कोतवाली पहुंच कर पुलिस को तहरीर देकर पूरा वाक्या बताया और अपना ई रिक्शा बरामद करने की गुहार भी लगाई है।
पीड़ित ई रिक्शा चालक कोतवाली क्षेत्र के गांव अब्दुल्लागंज निवासी है और ई रिक्शा चला कर अपना व अपने परिवार की गुजर बसर करता है। पीड़ित आरिफ पुत्र आकिल ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा हैं कि दो दिन पहले ई रिक्शा चलाने चलाने उझानी आया था। पीड़ित का कहना हैं सोमवार की दोपहर उसके ई रिक्शा में तीन युवक सवारी बन कर बैठे और वह उसे लेकर बरामालदेव रोड पर पहुंचे जहां तीनोें ने शराब पी और उसे भी कोल्ड डिंªक पीने को कहा लेकिन उसने पीने को मना कर दिया।
पीड़ित ने तहरीर में लिखा है कि जब उसने ठंडा पीने से मना कर दिया तब एक व्यक्ति ने अपनी जेब से रूमाल निकाल कर उसका पसीना पोछनें के बाहने चेहरें पर लगा दिया जिससे वह बेहोश हो गया। पीड़ित ने तहरीर में लिखा हैं कि सोमवार की रात लगभग 12 बजे होश आया तब उसका कीमती नया ई रिक्शा गायब था। पीड़ित ने पुलिस से ई रिक्शा लूट कर ले जाने वाले अज्ञात युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसका ई रिक्शा तलाशने की गुहार लगाई है।