जनपद बदायूं

प्लास्टिक हटाओ पर्यावरण बचाओ अभियान के समर्थन में रोटरी क्लब बांटेगा मैत्री थैला

बदायूं। रोटरी क्लब आफ बदायूं ग्रेटर का चार्टर अधिष्ठापन समारोह में पर्यावरण बचाओं अभियान चलाने और प्लास्टिक के स्थान पर कपड़े के थैले के उपयोग के प्रति जागरूक करने के लिए पदाधिकारियों ने बाजारों में पर्यावरण मैत्री थैला बांटने का निर्णय लिया।

इस अवसर पर चार्टर अध्यक्ष मुकेश माहेश्वरी ने पदाधिकारियों को क्लब की आगामी योजना के बारे में बताते हुए कहा कि प्लास्टिक हटाओ पर्यावरण बचाओ अभियान के समर्थन में पर्यावरण मैत्री थैला लांच किया गया है जो कि रोटरी क्लब ऑफ बदायूं ग्रेटर की और से बाजार में वितरित किए जाएंगे। मुख्य अतिथि पीडीजी रोटेरियन रवि प्रकाश अग्रवाल ने कहा कि समाजसेवा से बढ़ कर कोई कार्य नही हो सकता है।
कार्यक्रम में सचिव विवेक शर्मा एडवोकेट, उपाध्यक्ष सुशांत रस्तोगी, कोषाध्यक्ष गोपाल रस्तोगी, आर एफ सी पंकज गुप्ता, आर एम सी किशन वैश्य, आगामी अध्यक्ष अरुण गुप्ता, सह सचिव विनय वैश्य, दीपेश धींगरा, डा. तन्मय रस्तोगी, अजीत वैश्य, गगनजीत वोहरा, मनीष रस्तोगी, डा. डी. के सिंह, अंकित वैश्य, अंशुल रस्तोगी, रवि वैश्य, अमित धींगरा, अरविंद वैश्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!