उझानी

बापू आशाराम के साधकों ने तुलसी दिवस धूमधाम के साथ मना कर किया तुलसी पूजन, गरीबों में बांटे मौजे

उझानी,(बदायूं)। आशारामजी बापू आश्रम में आज साधकों ने क्रिसमिस डे के स्थान पर तुलसी पूजन दिवस बहुत धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर संत आशाराम बापू की प्रेरणा से आज तुलसी पूजन दिवस पर दरिद्र नारायणों को ठंड से बचाने के लिए मौजे वितरित किए गये और इसके उपरांत प्रसाद वितरण किया गया।

बापू के साधकों ने क्रिसमिस डे के बजाय तुलसी पूजन दिवस आस्था के साथ मनाया। इस मौके पर आश्रम में जुटेे नर नारियों ने सर्व प्रथम तुलसी के पौधों की पूजा अर्चना कर परिक्रमा की और सर्व समाज के कल्याण की कामना लक्ष्मी स्वरूपा मां तुलसी से की। साधकों ने तुलसी पूजन के उपरांत गरीबों को ठंड से बचाने के लिए मौजों का वितरण किया। इस अवसर पर आश्रम के संचालक चुन्नी लाल, सुन्दर आहुजा, गीता बब्बर, शांता अदलखा, रीना यादव, पार्वती समेत अनेक साधक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!