उझानी, (बदायूं) । नगर पालिका परिषद में आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत गांधी एवं शास्त्री जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर सफाई मित्रों तथा कर्मियों को सम्मानित भी किया गया और जन जागरूकता अभियान के तहत रैली निकाल कर स्वच्छता के प्रति जनता को जागरूक किया गया।
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती समारोह पर सर्व प्रथम पालिका परिसर में ध्वजारोहण किया गया और फिर राष्ट्रगान सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष श्रीमती पूनम अग्रवाल और अधिशासी अधिकारी जेपी यादव और स्वास्थ एवं सफाई निरीक्षक हरीश त्यागी ने गांधी एवं शास्त्री जी के जीवन पर विस्तार से चर्चा की। पालिकाध्यक्ष श्रीमती अग्रवाल ने कहा कि महात्मा गांधी अग्रेजों से मुक्ति पाने के साथ साथ देश भर में छूआछूत, गंदगी और कुरितियों से मुक्ति चाहते थे। इस मौके पर आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत पालिकाध्यक्ष और अधिकारियों ने सफाई मित्रों और कर्मियों को टी शर्ट आदि देकर सम्मानित किया। इस मौके पर स्वच्छता अभियान के तहत जन जागरूकता रैली भी पालिका परिसर से निकाली गई जो पूरे नगर में नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करती हुई पालिका परिसर में विसर्जित हुई। इस मौके पर पालिका सदस्य और राजकुमार गुप्ता, निखिल मिश्रा, संजय शर्मा, रितु शर्मा, दीपक कुमार, मुकेश शर्मा, नफीस अहमद, कमर अहमद, तौसीफ अहमद आदि कर्मचारी मौजूद रहे।