सहसवान

सहसवान में भीषण गर्मी में चरमराई बिजली व्यवस्था, अण्डर ग्राउण्ड केबिल खराब होने से गायब रहती है बिजली

सहसवान,(बदायूं)। नगर में भीषण गर्मी के चलते व रमजान माह में बिजली अव्यस्था ने आम आदमी को रूला कर दिन का चैन और रात की नींदेे छीन ली हैे। आलम यह है कि 24 घंटे में मात्र 8 से 10 घंटे ही बिजली मिल पा रही है वह भी बार-बार होने वाली ट्रिपिंग के साथ मिल रही है। मौैहल्ला सैफुल्लागंज में 2 दिन से अंडर ग्राउंड से लाइन में खराबी आने के कारण अंधेरे में डूबा पड़ा है। विभागीय अधिकारी जन संवाद करने से लगातार बचते नजर आ रहे हैं।

भीषण गर्मी के चलते इतनी घोर लापरवाही है कि जिस कम्पनी ने नगर में अंडर ग्राउंड का जाल बिछाया गया है जिसके तहत उपभोक्ताओं को सप्लाई मिल रही है। उसमें खामियां ही खामियां है अधिकांश मोहल्लों में अंडरग्राउंड से जो बॉक्स लगे हैं वह खुले हुए है जिन से आए दिन खतरा बना रहता है कोई भी बच्चा जानवर उसकी चपेट में आ जाता है बॉक्स के अधिकांश ढक्कन गायब हो चुके है जगह जगह उनसे हादसे भी होते रहते हैं लेकिन विभागीय स्तर पर कोई देेखने वाला नही है जिससे हर वक्त हादसों का भय बना रहता है। बताते है कि अधिकांश मोहल्लों में इस कंपनी के तहत बिछाई गई लाइन और जगह-जगह लगे बॉक्स उखड़े टूटे खुले पड़े हैं जिनसे अक्सर हादसे होते रहते हैं और कंपनी के ठेकेदार की लापरवाही के चलते अधिकांश मोहल्लों में अंधेरा भी पड़ा रहता है आए दिन समस्या आती रहती है जबकि कम्पनी के ठेकेदार ने नागरिकों को मोबाइल नंबर भी दे रखे हैं वह नंबर कभी उठते ही नहीं हैे। बताया जा रहा है कि अंडर ग्राउंड केबिल से जो समस्या होती है वह ठेकेदार की जिम्मेदारी बनती है न कि विद्युत विभाग सहसवान की जब तक के उनके हैंड ओवर नहीं हो जाती यह जिम्मेदारी कंपनी की बनती है। एसडीओ सत्येंद्र कुमार व जेई संतराम का कहना है कि नागरिक हम लोगों को फोन करते हैं जबकि अभी तक अंडरग्राउंड लाइन हमारे हैंड ओवर नहीं हुई है। अभी सारी जिम्मेदारी ठेकेदार की है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!