संभल

संभल कोल्डस्टोरेज हादसाः 14 मजदूरों की मौत, राहत-बचाव कार्य हुआ पूर्ण

संभल। संभल-बदायूं बार्डर स्थित एक कोल्डस्टोरेज गिरने के बाद संभल प्रशासन और पुलिस द्वारा चलाए गए राहत एवं बचाव कार्य को शुक्रवार की देर शाम तक पूरा कर लिया गया। इस हादसे में कुल 14 मजदूरों के मरने की पुष्टि संभल पुलिस ने विज्ञप्ति जारी करके की है। वही आधा दर्जन से अधिक गंभीर घायलो का मुरादाबाद के टीएमयू हायर सेंटर में इलाज चल रहा है।

गुरूवार की सुबह संभल-बदायूं बार्डर स्थित चंदोसी थाना क्षेत्र में एक कोल्डस्टोरेज अचानक भरभरा कर गिर गया था। इस दौरान दर्जनों मजदूर हजारों आलू की बोरियों के नीचे दब कर रह गए। हादसे की सूचना पर संभल प्रशासन और पुलिस ने आलू और मलबे में दबे मजदूरों को निकालने के लिए बड़े स्तर पर राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। कई मजदूरों और गुरूवार की शाम तक जीवित निकाल कर उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया। शुक्रवार को राहत एवं बचाव कार्य जारी रहा।

शुक्रवार की देर शाम राहत एवं बचाव कार्य पूर्ण होने के बाद संभल पुलिस ने आधिकारिक विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि कोल्डस्टोरेज हादसे में दबे सभी मजदूरों को बाहर निकाल लिया गया है जिसमें 14 मृत अवस्था में मिले हैं। संभल पुलिस ने मृतकों के नामों का खुलासा भी किया है जिसमें गांव एतोल निवासी 28 वर्षीय रोहताश पुत्र भूरे, भूरे पुत्र भगवानदास, सतीश पुत्र रामस्वरूप, सूरजपाल पुत्र नंदलाल, प्रमोद पुत्र देवीदास, राकेश पुत्र चंद्रपाल निवासी बरगई, इस्तयाक पुत्र रसीद निवासी ग्राम मई, प्रेम पुत्र मोहनलाल, कशपाल पुत्र बाबूराम, सूरजपाल पुत्र छत्रपाल, रामवीर पुत्र राजेन्द्र निवासी गांव कैथल, सोमपाल पुत्र ब्रहमचारी गांव बझेड़ा, दलशाह पुत्र कल्लू निवासी गांव एत्मादपुर जनपद बदायूं, राजकुमार पुत्र भोजराम निवासी कैथल की मौत हुई है।

पुलिस बताया कि आाधा दर्जन मजदूरों राममोहन, रूप शाह, महेश, राजेन्द्र, प्रेम समेत अन्य को गंभीर हालत में हायर सेंटर टीएमयू मुरादाबाद इलाज को भेजा गया हैं जबकि आधा दर्जन से अधिक मजदूरों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अब मलबे में किसी के भी दबे रहने की संभवना नही है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!