उझानी,(बदायूं)। नगर के शनिवार को संकट मोचन हनुमान बाबा का जन्मोत्सव बड़े उल्लास और धूमधाम के साथ मनाया गया। हनुमान जन्मोत्सव पर नागरिकों ने मंदिरों पर पहुंच कर हनुमान बाबा का भोग लगाया और प्रसाद का वितरण किया। इस अवसर पर पंचमुखी हनुमान मंदिर पर आयोजित हवन में बड़ी संख्या में नागरिकों ने पहुंच कर आहूतियां दी और सबके मंगल की कामनाएं की।
श्री हनुमान जन्मोत्सव पर सुबह से ही नगर में उल्लास और आस्था का वातावरण देखने को मिला। सुबह से ही लोग मंदिरों में पहुुंचने लगे और हनुमान बाबा की पूजा अर्चना की। आज सुबह केेन्द्रीय मंत्री बीएल वर्मा पंचमुखी हनुमान मंदिर पर पहुंचे जहां उन्होंने आस्था के साथ पंचमुखी हनुमान बाबा की पूजा अर्चना की और देश एवं समाज के कल्याण की प्रार्थनाएं की। मंदिर परिसर में आज सुबह 10 बजे से हवन का शुभारंभ हुआ जिसमें बड़ी संख्या में पहुंचे गणमान्य नागरिकों के अलावा हनुमान भक्तों ने पंडित प्रवीण शर्मा, सतीश शर्मा, शैलेन्द्र शर्मा, मुन्नालाल शर्मा के वैदिक मंत्रोंच्चारण के बीच आहूतियां दी और अपने परिवार की सुख शांति के साथ सर्व समाज के कल्याण की प्रार्थनाएं यज्ञ देवता से की। हनुमान जन्मोत्सव पर नगर के हनुमान गढ़ी मंदिर के अलावा संत आशाराम आश्रम, नगर के सभी ब्रहम देव धामों के अलावा अन्य मंदिरों पर भगवान हनुमान की पूजा अर्चना कर भक्तों ने प्रसाद का वितरण कराया। कई स्थानों पर भण्डारे आयोजित किए गए जिसमें पहुंच कर बड़ी संख्या में लोगों ने प्रसाद पाया। शाम के वक्त पूरे नगर में संकीर्तन की गंूज रही जिससे वातावरण धर्ममय हो गया। विकास क्षेत्र कादरचैक के गांव बमनौसी मंे भी हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। किसान नेता सत्यवीर सिंह यादव ने बताया कि इस मौके पर लोगों ने भगवान हनुमान की पूजा अर्चना कर गांवों के कल्याण की कामनाएं की।