जनपद बदायूं

सहसवान पुलिस ने दो वाहन चोरों को पकड़ कर पांच बाइकें की बरामद

Up Namaste

सहसवान, (बदायूं)। बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश कोतवाल पंकज लवानिया के निर्देशन मे चलाये जा रहे चेकिंग अभियान के तहत पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर उनके कब्जें से पांच बाइक बरामद कर जेल भेजा दिया।
चौकी प्रभारी एसआई अर्जुन सिंह एसआई रामानंद गिरि पुलिस बल के साथ बदायूं – दिल्ली राजमार्ग पर कछला तिराहे के पास चेकिंग कर रहे इसी दौरान मुखविर से सूचना मिली कि दो युवक बाइक चोरी कर बेचने का धंधा करते है जो कुछ ही देर मे इधर से आने वाले है सूचना मिलते ही पुलिस चौकन्नी हो गई कुछ समय बाद दो बाइक सवार युवक आते हुए दिखाई दिये पास आने पर पुलिस ने दोनों बाइक सवारों को रुकने को कहा पुलिस को दोनों ने भागने का प्रयास किया पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हे दबोच लिया और दोनों बाइकों को भी अपने कब्जे मे ले लिया । दोनों युवको से बाइक के कागज दिखाने को कहा गया लेकिन दोनों युवक कोई भी कागज दिखाने असमर्थ रहे । पुलिस ने उनके कब्जे से एक काले रंग की स्पलेडर प्लस एएचएफ डीलक्स बरामद की नाम पता पूंछने पर एक युवक ने अपना नाम हरिवास पुत्र रमेश निवासी ग्राम अल्लीपुर और दूसरे ने प्रदीप पुत्र गुलाबी निवासी शुकरुल्लापुर थाना सहसवान बताया । दोनों को पुलिस गिरफ्तार कर थाने ले आई कड़ी पुंछतांछ के बाद आरोपियों ने बताया कि हम दोनों अपने जिले व अन्य जिलों से बाइक चुरा कर बेचते है दिल्ली से भी बाइक चुराकर बाइक पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर यहाँ बेच देते है । जरीफ़नगर व तीन दिन पूर्व गुन्नोर से बाइक चोरी कर यहां बेचने आए थे । कई घंटे तक कड़ी पूछताछ करने के बाद उन्होने बताया तीन बाइकें चुरा कर कछला रोड पर स्थित पोलिटेकनिक कोलेज के सामने नवनिर्मित पंचायत घर के कमरे के अंदर रखी है आरोपियों की निशान देही पर पुलिस ने पंचायत घर पर छापा मारा और कचरे से ढकी तीन बाइकों को पंचायत घर से बरामद कर लिया आरोपियों ने बताया अगर पकड़े नहीं जाते तो ये बाइकें बिक जाती । सभी बाइकों पर फर्जी नंबर प्लेट लगी हुई थी एसआई अर्जुन सिंह ने चालान एप के जरिये इसका खुलासा किया । पुलिस ने दोनों आरोपियों को मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया ।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!