बिल्सी

ट्रांसफार्मर फुकने के कारण तीन दिन से बंद है सतेती की बिजली सप्लाई, ग्रामीणों का हाल बेहाल

बिल्सी,(बदायूं)। तहसील क्षेत्र के गांव सतेती में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के निकट लगा 250 केवीए का ट्रांसफार्मर पिछले तीन दिन पहले ओवर लोड के कारण फुंक गया जिसे विभाग ने अभी तक नहीं बदला है जिसके कारण पूरे गांव की बिजली आपूर्ति ठप पड़ी हुई है। तीन दिन से बिजली न मिलने के कारण ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। तीन दिन से अंधेरे में रह रहे ग्रामीणों में बिजली के विभाग अधिकारियों के प्रति रोष है।

गांव के निवासी गोविंद कुमार, राजीव सिंह, आशीष शर्मा, सुखपाल सिंह, दुर्गपाल सिंह, कृष्णपाल सिंह, बनवारी लाल शर्मा, सतपाल सिंह, अनूप सिंह, रामवीर शर्मा, विजेंद्र कुमार सिंह, संतोष कुमार, बवलेश कुमार, राहुल सोंलकी, वीकेश कुमार का कहना है कि गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के निकट लगा 250 केवीए का ट्रांसफार्मर बीती नौ जनवरी की रात ओवर लोड के कारण फुंक गया। जिसको बदलवाने को लेकर दूसरे दिन नागरझूना स्थित बिजलीघर पर इसकी सूचना अधिकारियों को दे दी गई। ग्रामीणों ने बताया कि आज तीन दिन बीत जाने के बाद विभाग ने अभी तक फुंके ट्रांसफार्मर को बदल कर बिजली आपूर्ति को सुचारु नहीं किया है। जिसके कारण पूरे गांव बिजली ठप चल रही है। बिजली के अभाव में लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। उन्होने जिलाधिकारी से शीघ्र फुंके ट्रांसफार्मर को बदलवाएं जाने की मांग की है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!