सहसवान

प्रेतात्माओं एवं बीमारियों से गांव को बचाने के लिए मशाल जुलूस का खप्पर फटा, कई ग्रामीण झुलसे, दो की हालत गंभीर

Up Namaste

सहसवान,(बदायूं)। थाना जरीफ़ंगर के ग्राम ढेल में बीती देर रात ग्रामीणों ने गांव को बीमारियों, विपदा और प्रेत अत्माओं से बचाने के लिए चामुण्डा देवी मंदिर से जलता हुआ खप्पर निकालते वक्त अचानक वह फट गया जिससे कई लोग झुलस गए जिनमें दो की हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। थाना पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

बताया जाता है कि थाना जरीफ़ंगर के ग्राम ढेल में देर रात गांव के लोग एकत्र होकर गांव और ग्रामीणों को विपदा और प्रेत अत्माओं से छुटकारा पाने के लिए गांव की चामुण्डा देवी मंदिर से खप्पर निकाल रहे थे। ग्रामीणों में परम्परा है कि खप्पर को घर घर घुमाया जाता है। इसी परम्परा को निभाते हुए पूरे गांव में घड़े रूपी खप्पर को ऊपर से फोडकर उसमे आग जलाकर गन्दक पुटाश डाल घर.घुमा रहे थे। इसी दौरान अचानक जलती आग व गन्दक पुटाश से खप्पर फट गया जिसमें कई ग्रामीण झुलस गये। हादसे पर मौजूद लोगों में अफरा तफरी मच गई। हादसे के बाद जुटे ग्रामीणों ने झुलसे ग्रामीणों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर आए जहां उदय वीर और अनिल को हायर सेन्टर इलाज के लिए रैफर कर दिया गया है वही भीलाल व शिशुपाल का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। इस परम्परा के बारे में ग्रामीणों का कहना है कि बीमारी व प्रेतआत्माओं को गांव से दूर रखने के लिये हवन पूजन किया गया था और उसके बाद जलते खप्पर को गांव में घुमाया जा रहा था कि अचानक वह फट गया। बताते है कि किसी ने पुलिस को दी जिस पर मौके पर पहुँची पुलिस ने झुलसे ग्रामीणों को जिला अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!