उझानी

टप्पेबाजों ने शादी की रस्मों के बीच पौने दो लाख से भरा बैग उड़ाया, पुलिस बोली बराती ले गए होंगे

Up Namaste

उझानी,(बदायूं)। नगर के एक निजी बैंकट हाल में आयोजित शादी समारोह में भीड़ का लाभ उठा कर टप्पेबाज भात की रस्मों के दौरान लड़की के पिता का पौने दो लाख रुपयों से भरा हुआ बैंग ले उड़े। बीती रात हुई इस वारदात की सूचना पीड़ित ने पुलिस को दी तब पीआरवी मौके पर पहुुंची लेकिन उसे न टप्पेबाज मिले और न ही रुपया। इस वारदात की जानकारी करने पर पुलिस बोली उसे कोई तहरीर नही मिली है और रुपयों से भरा बैग बराती ही ले गए होंगे। सीसीटीवी कैमरें में एक युवक बैग ले जाते नजर आ रहा है फिर भी पुलिस वारदात को नकारने में लगी हुई है।

जनपद एटा निवासी भूपसिंह शाक्य ने अपनी बेटी की शादी उझानी निवासी अनवीर शाक्य के पुत्र अमनदीप से तय की थी। बताते है कि बुधवार को भूप सिंह बेटी की बारात लेकर बीती रात उझानी पहुंचे और बदायूं रोड स्थित एक निजी बैंकट हाल में शादी की रस्में पूरी करने लगे। बताते है कि भूप सिंह अपने रिश्तेदारों के साथ भात की रस्म पूरी कर रहे थे इसी दौरान वहां पहुंचे टप्पेबाज युवक लड़की पक्ष की भीड़ और लाहपरवाही का लाभ उठाते हुए रम्म में शामिल हो गए और मौका देख कर लड़की के पिता भूप सिंह का पौने दो लाख रुपयों से भरा बैग उड़ा दिया और अपने साथ लेकर चले गए। भात की रस्म पूरी करने के बाद जब पीड़ित ने किसी को रुपया देने के लिए अपना बैग देखा तो वह गायब था जिससे उसके होश उड़ गए और उसने अपना बैग चोरी हो जाने की बात रिश्तेदारों को बताई साथ ही 112 पर पुलिस को सूचना दी। बताते है कि टप्पेबाजी की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच की साथ ही सीसीटीवी कैमरें खंगाले जिसमें एक युवक रुपयों से भरा बैग अपने साथ ले जाते हुए नजर आया लेकिन उसमें उसका चेहरा साफ नजर नही आ रहा था। इस मामले में जानकारी करने पर इंस्पेक्टर बिजेन्द्र कुमार ने बताया कि टप्पेबाजी बरातियों ने ही की होगी। उन्होंने इस मामले में किसी भी तहरीर मिलने से इंकार किया है। यहां बताते चले पूर्व मंे भी कई शादी समारोह से रुपया एवं जेवर तक गायब हो चुका है और पुलिस है कि किसी भी वारदात की रिपोर्ट लिख टप्पेबाजों पर शिकंजा नही कस पाती है जिससे टप्पेबाजों के हौंसले बुलंद है और वह बरातों में सजधज कर शामिल होने के बाद वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!