उझानी

स्कूली नन्हें मुन्नें बच्चों ने धूमधाम से मनाया बाल दिवस

उझानी,(बदायूं)। किड्स प्लेनेट प्ले स्कूल में आज चाचा नेहरू का जन्मोत्सव बाल दिवस के रूप में धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न परिधानों में सज कर आए नहैं मुन्नें बच्चों ने जमकर धमाल मचाया। इस मौके पर आयोजित फैंसी डरेस प्रतियोगिता में विहान गुप्ता ने बाजी मारी।

स्कूल में आज आयोजित बाल दिवस को मनाने के लिए छोटे-छोटे बच्चें अपने घरों से श्रवण कुुमार, चाचा नेहरू, सुपरमैन, सेव, संतरा, केला, स्पाइडर मैन, परी, सब्जीवाला आदि के परिधानों में सज कर आए थेे। स्कूल संचालक वंदना बब्बर ने कार्यक्रम शुरू होने से पहले बाल दिवस के महत्व को विस्तार से बताया वही देश के प्रथम प्रधानमंत्री चाचा नेहरू के संदर्भ में जानकारी दी। बाल दिवस मनाते हुए नन्हें मुन्नें बच्चों ने जमकर धमाल और मस्ती की। कार्यक्रम के दौरान ही बच्चों ने चाचा नेहरू का जन्मोत्सव भी धूमधाम से मनाया। इस मौके पर आयोजित फैैंसी डरेस प्रतियोगिता में विहान गुप्ता, गर्वित सोलंकी ने प्रथम, नक्स, आरव अग्रवाल ने द्वितीय, रिद्धमा एवं श्रेष्ठ गोयल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया वही आयांश, हार्दिक, नताशा, किनजी, द्वशी के हिस्से में संत्वना पुरस्कार आया। प्रतियोगिता के बाद बच्चों को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर शिवानी, सोनम, पल्लवी, रिक्षिता का खास सहयोग रहा।

Leave a Reply

error: Content is protected !!