सहसवान(बदायूं)। उच्च प्राथमिक विद्यालय हरदत्तपुर के स्कूली बच्चों ने मीना का जन्म दिन धूमधाम के साथ मनाया। इस अवसर पर छात्राओं ने स्कूली बच्चों को बालिका शिक्षा और सफाई के महत्व को बताया।
इस मौके पर मौजूद ग्राम प्रधान अनेग श्री ने बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि ग्रामीण अंचलों में शिक्षा की अलख ग्रामीण विकास को नए आयाम तक पहुंचाएगी।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक इकबाल अहमद ने कहा कि मीना एक काल्पनिक पात्र है जो बालिका शिक्षा के लिए बहुत ही प्रेरणादायी है। इसके साथ ही सहायक अध्यापक दिनेश कुमार और अनुदेशक मीनू यादव ने भी विचार व्यक्त किए।