उझानी,(बदायूं)। मदरशील मैमोरियल अकादमी में दशहरा और नवरात्र का पर्व उल्लास पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने डांडिया नृत्य कर अभिभावकों एवं शिक्षकों को भावविभोर कर दिया वही दशहरा के पावन पर्व पर बुराई के प्रतीक रावण के पुतले का दहन कर जयश्री राम के जयघोष को गुंजायमान कर दिया।
दशहरा और नवरात्र के पर्व पर स्कूल परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बच्चों ने नवरात्र पर्व से जुड़े डांडिया नृत्य कर मौजूद लोगों एवं शिक्षकों को अपने साथ झूमा दिया। सभी मां दुर्गा की भक्ति से भाव विभोर नजर आ रहे थे। इस दौरान बच्चों ने दशहरा पर्व भी धूमधाम और उल्लास के साथ मनाया। इस दौरान राम-सीता, लक्ष्मण, समेत अन्य चरित्रों का किरदार निभाते हुए बच्चों ने बुराई रूपी रावण के पुतले का दहन किया। जैसे ही रावण का पुतला दहन हुआ तभी पूरा स्कूल परिसर जय श्री राम के जयघोष से गंुजयमान हो उठा।
इस अवसर पर निदेशक भारत थरेजा और प्रधानाचार्य श्रीमती रेनू थरेजा ने बच्चों को नवरात्रें और दशहरा पर्व के महत्व को विस्तार से बताया और कहा कि दशहरा एवं नवरात्रि पर्व का हिंदू धर्म में बहुत महत्व है। उन्होंने कहा कि दशहरा हमें सिखाता है कि अच्छाई हमेशा बुराई को मात देती है। इस दिन पाप और बुराई के दो प्रतीक रावण एवं महिषासुर का वध राम एवं मां दुर्गा ने किया था। प्रधानाचार्य श्रीमती रेनू थरेजा ने कहा कि हम सब को भगवान राम के आदर्श अपने जीवन में अपनाने चाहिए और अपने-अपने माता-पिता की सेवा एवं अपने कर्तव्य का पालन करना चाहिए। इस अवसर पर तमाम शिक्षक और अभिभावक मौजूद रहे।